Doordrishti News Logo

गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या

भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे पुलिसकर्मी

भरतपुर,गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या। गैंगस्टर कुलदीप जघीना को जयपुर जेल से पेशी में भरतपुर ले जाते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की एक टीम गैंगस्टर कुलदीप को जयपुर से राजस्थान रोडवेज की बस से भरतपुर कोर्ट लेकर आ रही थी, बस जब अमोली टोल प्लाजा पर पहुंची वहां पहले से ही प्लांनिग कर बैठे बदमाशों ने कुलदीप जघीना पर फायरिंग कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर की ओर से राजस्थान रोडवेज बस की में पुलिसकर्मी मुलजिम को भरतपुर ला रहे थे,इस दौरान बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में कई गोलियां लगने से गैंगस्टर कुलदीप की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर गोली मारकर फरार हो गए। भाजपा नेता कृपाल सिंह जगीना हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप सिंह जगीना को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- बैंक में ग्राहक के 1.71 लाख की नकदी से भरा बैग पार

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस की टीम गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को राजस्थान रोडवेज की बस से भरतपुर ले जा रही थी। जब बस भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा के पास पहुची तभी बदमाशों ने जघीना पर फायरिंग कर दी। जघीना पर बदमाशों ने लगभग 8-10 राउंड फायर किए। गोली लगने से जघीना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम ने गैंगस्टर जघीना के शव को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची

राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने गैंगस्टर कुलदीप की हत्या को लेकर भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा से घटना की पूरी जानकारी ली और अपराधियों की जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कुलदीप सिंह जघीना की हत्या करने वालों की पहचान कर की गई है। जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक कि जांच में पता चला है कि यह बीजेपी नेता की हत्या का बदला था,जिनकी करीब 10 महीने पहले संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को पुलिस बस से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। जब बस अमौली टोल प्लाजा पर रुकी तो वहां मौजूद दो बदमाश बस में चढ़ गए, बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंकने के बाद फायरिंग कर कुलदीप की हत्या कर दी। इस हमले में विजयपाल घायल हो गया। दोनों आरोपी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद थे।

ये भी पढ़ें- 80 हजार की नगदी के साथ एक लाख का परचूनी सामान चुराया

उल्लेखनीय है कि 10 माह पूर्व हुए भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की हत्या के मामले में कोल्हापुर पुलिस के सहयोग से भरतपुर पुलिस ने गोवा पहुंचने से कुछ घंटे पहले कुलदीप सिंह जघीना को 4 अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार किया था। इसमें में गैंगस्टर कुलदीप सिंह उर्फ गौरु पुत्र कुंवर जीत (28),प्रभाव सिंह उर्फ भोला पुत्र महावीर सिंह (22) व राहुल जाट पुत्र परमवीर सिंह (28) निवासी जघीना थाना उद्योग नगर,विश्वेंद्र सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह (28) निवासी पाली थाना हेलेना हाल शास्त्री नगर थाना मथुरा गेट और विजय पाल सिंह उर्फ भूरा पुत्र वीरेंद्र सिंह (28) नगला खंगर उवार थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया था। भरतपुर शहर में काली बगीची शीशम रोड पर स्थित बड़े भूखंड पर विवाद चल रहा था। इस भूखंड का सेटलमेंट कर जमीन से जुड़े सभी लोगों को निकालकर कुलदीप सिंह जघीना बेशकीमती जमीन को खरीद कर करोड़ों का सौदा कर पैसा कमाना चाहता था। कृपाल सिंह और उसके साथियों ने इस जमीन पर न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया था,जिसे लेकर दोनों में ठनी हुई थी। इस बात को लेकर कुलदीप और उसके साथियों ने कृपाल की गाड़ी को रोककर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: