जोधपुर, पूरे शहर में गुरुवार को गणगौर पूजन महोत्सव की धूम रही। कोरोना गाइड लाइन के चलते बड़े सामूहिक कार्यक्रम तो नही हुए लेकिन तीजणियों ने अपने-अपने मोहोल्लों में गणगौर मनाया। इन कार्यक्रमो में तीजणियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
शहर के पाल रोड स्थित जैन एनक्लेव सोसाइटी में सभी महिलाओं ने रंग बिरंगी चुनरी ओढ़ सोलह श्रंगार कर गणगौर माता की पूजा अर्चना की तथा सभी महिलाओं ने गणगौर पर नृत्य किया।
महिलाओं में उत्साह इस कदर था कि उन्होंने अलग-अलग-अलग थीम बनाकर नृत्य किया और बांकी तीजणियों ने सुर में सुर मिला कर उत्साहवर्धन किया फिर सभी ने क्रमवार गणगौर माता की पूजा की तथा बुजुर्गों ने कहानियां सुना कर सभी को अपने मन में उतरने की बात कही।
सब महिलाओं ने बुजुर्गों का धूप देखकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर सुनीता जालानी, परमेश्वरी बाहेती, ललिता पारख, रीना भंडारी और रेखा नवाल एवं कई महिलाओं ने भागीदारी निभाई।