• रास्ते में तीन बार बदल डाले कपड़े
  • फुटेज में कार से बच्चे ने लपक कर सीट के बीच से उड़ाए रूपए

जोधपुर, शहर के लोगों को सावधानी रखने की जरूरत है। इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव का मेला चरम पर है। मगर जातरूओं की आड़ में चोरों की गैंग घुस आई है जो वारदातों को अंजाम देकर निकल रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब शहर के राइकाबाग बस स्टेण्ड पर एक स्कार्पियो की दो सीटों की बीच रखे 84 हजार रूपए पार हो गए। पीडि़त किसी को रूपए देने के लिए लाया था और किसी से मिलने बस स्टेण्ड की तरफ गया और कार को खड़ा किया था। गलती से कार की पिछले हिस्से का कांच थोड़ा खुला रह गया। चोरों की एक गैंग इस कार के पास ही खड़ी थी। गैंग में शामिल बच्चे को शीशे उतार कर उसमें डाला गया और वह लपक अगली दो सीटों के बीच से रूपए उड़ा लेता है।

पुलिस कमांड कंट्रोल के कैमरों से पता लगा कि इस गैंग के लोग रास्ते में तीन बार अपने कपड़े भी चलते-चलते बदल देते हैं। फिलहाल इनका पता नहीं लगा है। संदेह है कि गैंग के लोग बाद में पाली की तरफ निकल गए। घटना 31 अगस्त दिन की है। दो दिन तक पुलिस फुटेज में लगी रही और गैंग को दस्तयाब करने का प्रयास करती रही। आखिरकार नाकाम रहने पर गुरूवार को केस दर्ज किया गया।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि जेडएस बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले मनोज पुत्र सुरेेंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। वह निजी फर्म में नौकरी करता है। 31 अगस्त के दिन में वह अपनी स्कार्पियो लेकर राइकाबाग बस स्टेण्ड पर आया था। उसकी कार की अगली दो सीटों के बीच में 84 हजार रूपए रखे थे। कार से उतर कर वह किसी काम से बस स्टेण्ड पर परिचित से मिलने गया। गलती से कार की पिछले हिस्से की विंडो कुछ खुली रह गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इस कार के पास में पांच सात लोग खड़े थे। जो संभवत: जातरू बन कर आए हुए थे। इनमें एक बच्चा भी था। तब गैंग के एक व्यक्ति ने कांच को कुछ उतार कर इस बच्चे को सीटों के बीच डाला और बच्चे ने सीट से रूपए उठा लिए। बाद में यह लोग वहां से रवाना हो गए। एक ऑटो की थी। जो नई सडक़ तक देखी गई। मनोज सिंह लौटा तब रूपए चोरी का पता लगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो का पता लगाया।

ऑटो को ट्रेस आउट किया तब यह गाड़ी कबीर नगर के एक व्यक्ति की निकली। मगर उसने बताया कि वह उन्हें नहीं जानता। इस बीच पता लगा कि ऑटो में ही इन लोगों ने अपने कपड़े बदल दिए थे। नई सड़क़ पर उतरने के बाद वे पैदल ही रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। इस बीच रास्ते में दो बार और कपड़े बदल डाले। फिर रेलवे स्टेशन से ऑटो कर रिक्तियां भैरूजी चौराहा तक पहुंचे।
पुलिस ने पड़ताल के बाद इस ऑटो चालक को भी ट्रेस कर लिया। तब उसने बताया कि वे लोग पाली जाने का कह रहे थे। उदयमंदिर पुलिस अब पाली पुलिस के संपर्क में है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल नेमीचंद ने बताया कि प्रकरण में चोरी का केस दर्ज किया गया है। यह गैंग मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की हो सकती है जो ऐसी वारदातों को अंजाम देती है।

ये भी पढें – सरकारी महिला कर्मचारी से शादी रचाकर दो लाख रूपए व गहने हड़पे, दुष्कर्म का केस

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews