चार पहिया वाहन चोरों की गैंग पकड़ी,दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

  • दो स्कार्पियो और भीनमाल से चुराई बाइक जब्त
  • आरोपी बाड़मेर से पकड़े गए

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।चार पहिया वाहन चोरों की गैंग पकड़ी,दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।शहर की बनाड़ पुलिस ने शातिर वाहन चोरों की गैंग को पकड़ा है। आरोपियों से दो स्कार्पियो और एक बाइक को जब्त किया गया है। आरोपी बाड़मेर के रहने वाले है। वाहन चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – रेलवे मजिस्ट्रेट ने नागौर कैंप में किया 33 प्रकरणों का निस्तारण

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि 6 दिसम्बर को थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो चोरी की रिपोर्ट हुई थी। वाहन चुराने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को जांचा गया।

पुलिस ने अब दो शातिर वाहन चोरों बाड़मेर के नागाणा स्थित मातासर भूरटिया निवासी मोहनलाल उर्फ मुन्नाराम पुत्र लाखाराम जाट एवं प्रेम पुत्र गणेशराम जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बनाड़ क्षेत्र में चुराई गई स्कार्पियो का जब्त किए जाने के साथ इन लोगों ने जालोर से चुराई एक अन्य स्कार्पियो को भी बरामद किया गया। इन लोगों ने भीनमाल से एक बाइक को चुराया था, जिसे भी बरामद किया गया है। अन्य वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पड़ताल जारी है।