महावीरपुरम सिटी में कृत्रिम जलकुंड बना कर किया गणेश विसर्जन
इसी कुंड में पेड़ लगाया जाएगा
जोधपुर,गणेश चतुर्थी पर विधि विधान से गणेश प्रतिमा को स्थापित कर 10 दिन तक पूजा अर्चना की गई। जिसको आज कॉलोनी निवासियों ने ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में एक कृत्रिम जलकुंड बना कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। पर्यावरण संरक्षण को भी ध्यान रखते हुए यहां मिट्टी से बनी हुई प्रतिमा स्थापित की गई थी। श्रद्धालुओं ने बताया कि गणपति विसर्जन के बाद इसी कुंड में दो दिन बाद एक पेड़ लगाया जायेगा।
अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा ने 10 दिन तक सुबह शाम आरती व प्रसादी में सहयोग दिया। इस अवसर पर मनमोहन चितारा, पंडित गोविन्द व अनुराग माथुर को विशेष सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया गया। महिला मण्डल को भी रोज आरती के बाद भजन गाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यकर्म में सचिव प्रकाश कल्ला,गिरधर केसवानी,राजूसिंह, अरूण माथुर, नरपत सिंह चारण, गोरधन अरोड़ा, जेसी पारीक प्रकाश राज माथुर, सरस्वती चितारा,कल्पना माथुर,मंजू माथुर, सुनीता पारीक, परमिला व सभी का विशेष सहयोग रहा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews