देर रात होटल में जुआ सट्टा पकड़ा दस गिरफ्तार 22690 रुपए जब्त

सरदारपुरा 11वीं ए रोड पर पुलिस की होटल में दबिश

जोधपुर(डीडीन्यूज),देर रात होटल में जुआ सट्टा पकड़ा दस गिरफ्तार 22690 रुपए जब्त।कमिश्ररेट की सरदारपुरा पुलिस ने शनिवार- रविवार की मध्य रात 11वीं ए रोड पर एक होटल में रेड देकर वहां से जुआ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दस लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 22 हजार 690 रुपए जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में प्रकरण बनाया गया।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देेशानुसार एवं एडीसीपी रोशन मीना एवं एसीपी वेस्ट छवि शर्मा के सुपरविजन में सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ के नेतृत्व गठित टीम ने 11वीं ए रोड पर होटल सुगन पैलेस में मध्य रात दो बजे रेड दी। पुलिस ने वहां पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे दस लोगों को पकड़ा और जुआ अधिनियम का केस बनाया। मौके से पुलिस ने 22 हजार 690 रूपए बरामद किए है।

लाखों की मोबाइल चोरी का खुलासा: 800 किलोमीटर तक नकबजनों की तलाश

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
बी.चन्द्र कुमार पुत्र भैरचंद जैन निवासी 185 द्वितीय पोलो पावटा, सिद्धार्थ पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी मकान न 104 प्रथम पोलो पावटा, सुभाष पुत्र भैराराम निवासी शिकारगढ़,युधिष्ठिर पुत्र अजीत सिंह सी रोड़ सरदारपुरा,प्रतीक पुत्र नरेंद्र बोथरा निवासी दिग्विजय नगर खेमे का कुआं,हर्षित पुत्र नंदकिशोर माहेश्वरी निवासी पीडब्लूडी कॉलोनी रातानाडा,विजय पुत्र पन्नालाल पारख,सी रोड सरदारपुरा,मृदुल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी राइकबाग, साकेत पुत्र आनंद कुमार निवासी ष्ठ -129 शास्त्री नगर एवं रिक्की पुत्र सरजीत निवासी बाकनेर नरेला दिल्ली को पकड़ा गया।