विभिन्न स्थानों से जुआरी पकड़े

जोधपुर,विभिन्न स्थानों से जुआरी पकड़े। शहर की महामंदिर और नागौरी गेट पुलिस ने अलगअलग कार्रवाई करते हुए जुआरियों को पकड़ा।महामंदिर थाने के एएसआई अमराराम ने भदवासिया एचडीएफ सी बैंक के पास गुब्बाखाई कर रहे भावेश पुत्र नेमीचंद सामरिया को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 720 रुपए और पर्चिया जब्त की।

यह भी पढ़ें – भाविप मुख्य शाखा ने लगाया पाल बालाजी मंदिर में रक्तदान शिविर

महामंदिर थाने के हैड कांस्टेबल सतीशचन्द्र ने नागौरी गेट चौराहे के पास गुब्बाखाई कर रहे शोयब पुत्र मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर 720 रुपये की राशि और पर्चियां जब्त की। नागौरी गेट थाने के एएस आई परमेश्वरलाल ने पहाड़ी पर गुब्बाखाई कर रहे सोहिल खान पुत्र सलीम खान को गिरफ्तार कर 550 रुपए बरामद किए हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews