विभिन्न स्थानों से जुआरियों की धरपकड़

जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों से जुआरियों की धरपकड़। कमिश्ररेट पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को पकड़ा है। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस दर्ज किए गए है।

बोरानाड़ा थाने के हैड कांस्टेबल शिवलाल ने मौलाना आजाद नगर बुझावड़़ क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे सद्दाम पुत्र अब्दुल रसीद,जितेन्द्र पुत्र मोहन सिंह नट, सिकंदर पुत्र दिलावर नट और साजिद पुत्र सलीम सिंधी को तथा थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने इसी क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे इकलाख खान पुत्र कालू खान,इकबाल खान पुत्र अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद रिजवान पुत्र कालू खान और नदीम पुत्र अब्दुल रकीब को गिरफफ्तार कर दाव पर लगी राशि और ताश की जोड़ी जब्त की।

पुराना हाईकोर्ट परिसर में फर्जी अधिवक्ता होने के संदेह में व्यक्ति को पकड़ा

बोरानाड़ा थाने के एएसआई भगाराम ने मौलाना आजाद नगर बुझावड़ क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे महबूब अली पुत्र रफीक,मोहन सिंह पुत्र मोहम्मद इकबाल,सुल्तान खां पुत्र बूसे खां और जहूर हुसैन पुत्र अल्लानूर को, थाने के हैड कांस्टेबल अरिवंद कुमार ने क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद युसुफ, मोहम्मद साकिर पुत्र मोहम्मद साबिर,फिरोज खान पुत्र मोहम्मद अय्यूब और वसीम राजा पुत्र नूनर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। खांडा फलसा थाने के हैड कांस्टेबल जयप्रकाश ने सामुदायिक भवन माधोबाग क्षेत्र में गु्ब्बाखाई कर रहे हसन पुत्र अल्लानूर को गिरफ्तार किया।