जोधपुर, शहर पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ कर रूपए जब्त किए। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाए गए। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार ने सब्जी मंडी के पास 21 सेक्टर में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे मनोज पुत्र दीपचंद कोली, ओमप्रकाश पुत्र कुशलाराम चौधरी, दिलीप खत्री पुत्र खूबचंद खत्री को गिरफ्तार कर 760 रूपए जब्त किए। वहीं देवनगर थाने के एएसआई रावलराम ने नट बस्ती मोड़ पर गुब्बाखाई कर रहे सिंदर पुत्र बन्नाराम नट को गिरफ्तार कर 320 रूपये की राशि जब्त की। वहीं बासनी थाने के हैड कांस्टेबल रामलाल ने एक होटल के सामने गोपाल बनिक पुत्र विमल बनिक को गिरफ्तार कर 780 रूपए बरामद किए।