कन्या महाविद्यालय में फर्नीचर भेंट

जोधपुर,राजस्थान सरकार द्वारा नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करने के बाद गेवा सूरसागर में राजकीय कन्या महाविद्यालय इसी सत्र में प्रारंभ किया गया। आयुक्तालय के दिशा निर्देश अनुसार स्थानीय भामाशाह से संपर्क कर महाविद्यालय में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु महाविद्यालय के प्रोफेसर प्रवीण व्याख्याता अंग्रेजी ने प्रयास कर भामाशाह से संपर्क किया।

कन्या महाविद्यालय में फर्नीचर भेंट

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर माला माथुर ने बताया कि आयुक्तालय के आदेश अनुसार एक कमेटी का गठन किया गया और वह कमेटी निरंतर आवश्यक सामग्री जुटाने के लिए भामाशाह से संपर्क कर रही है इसी कड़ी में प्रोफेसर प्रवीण ने संपर्क किया तो परिणाम स्वरूप बालिका शिक्षा हेतु समर्पित स्थानीय दानदाता चंपालाल सोलंकी पुत्र छोटू लाल सोलंकी बिचलाबासा गेवा सूरसागर, उनकी तरफ से 20 टेबल कुर्सियां महाविद्यालय की बालिकाओं की शिक्षा हेतु भेंट की गई। बालिकाओं ने दानदाता का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्राचार्य और महा विद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारियों सतीश बोहरा, रविंदर ने भी दानदाता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार बालिका शिक्षा को समर्पित रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews