17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक मुख्यालय पर होगा आयोजन
- राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक
- ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज
जोधपुर,17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक मुख्यालय पर होगा आयोजन। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ गुरुवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर हुआ। यह प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त तक आयोजित होगी। इस आयोजन में सम्पूर्ण राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के 46,12,037 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 26,44,848 पुरुष और 19,66,877 महिलाएं हैं। जोधपुर ग्रामीण के 21 ब्लॉक में प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें जोधपुर ग्रामीण के 1,00,350 पुरुष और 61,407 महिलाएं कुल 1,61,760 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- मिठाई व्यवसायी के सूने मकान से 35 लाख के आभूषण व नगदी चोरी
जोधपुर में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ के निर्देशन में किया जा रहा है। कंट्रोल रूम प्रभारी हापूराम चौधरी ने बताया कि इन खेलों में कबड्डी छात्र -छात्रा,टेनिस, क्रिकेट छात्र-छात्रा, शूटिंग बॉल छात्र,वॉलीबॉल छात्र- छात्रा,फुटबॉल महिला-पुरुष,खो-खो और रस्साकसी महिला वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय विजेता टीम ही जिला स्तर पर भाग लेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 सितंबर से प्रारंभ होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews