जोधपुर, आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर में नि:शुल्क बैंक मित्र प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुशील चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी बनेगा जब हम सब मिलकर कार्य करेंगे तथा महिला सशक्तिकरण व कौशल विकास के लिए आरसेटी को धन्यवाद दिया। संयुक्त निदेशक सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि हमें कठिन परिश्रम करना होगा, तभी देश का विकास होगा। प्रशिक्षक समन्वयक जितेश आडवाणी ने कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम में उन्हे बैंक के खाता, बीमा, सरकारी व गैर सरकारी जनकल्याणकारी योजनाएं, ऋण लेना व ब्याज के बारें में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुल 17 महिलाएं भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सीएल गुलेच्छा द्वारा दिया जायेगा। समारोह में अक्षय कौशिक, सवाई सिंह, ठाकर राम पटेल, रेनू पुरोहित, नरेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।