जोधपुर, पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने पश्चिमी राजस्थान के सरहदी क्षेत्रों में निःशुल्क टेलीमेडिशन सेवा शुरू की है। इसके तहत राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से सम्बंधित चौदह जिलों में अनुभवी बीएएमएस डॉक्टर व योग शिक्षक अपनी सेवाएं देंगे।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व राज्य चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ गोपालचंद गांधी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों व उनके परीजनो को टेलीमेडिशन के माध्यम से निशुल्क परामर्श दिया जायेगा। इसके लिए राजस्थान पश्चिम के सभी 14 जिलों में जिला स्तर पर न्यूनतम 10 लोगों की टीम बनाई है जिसमें बीएएमस अनुभवी डॉक्टर व 10-15 वर्ष योग का अनुभव रखने वाले आयुष मंत्रालय एवं पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रमाणित योग शिक्षक शामिल है।

ये भी पढ़े :- पिचियाक जेल में बंदी से मारपीट, उपकारापाल सहित दो प्रहरी निलंबित

जोधपुर सोशल मीडिया प्रवक्ता व जिला प्रभारी प्रमोद कुमार माचरा ने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. जयदीप आर्य ने राजस्थान के सभी जिला प्रभारी व योग शिक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर सभी को टेलीमेडिशन के माध्यम से कॉरोना मरीज व उनके परिजनों की सहायता करने का निर्देश दिया गया।

डॉ.आर्य ने कहा कि महामारी के कारण पूरे देश मे भय का माहौल बना हुआ है व संक्रमित मरीजों की संख्या लापरवाही व जानकारी के अभाव मे प्रतिदिन बढ रही है। ऐसे मे टेलीमेडिशन से आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग व प्रणायाम से लोगों का मनोबल बढाना होगा।

वर्तमान में महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोगों को अपने घरों में रहकर योग,आसन, प्राणायाम, आयुर्वेदिक काढा, औषधीय यज्ञ का पालन करना चाहिए। वर्चुअल बैठक में पश्चिमी राजस्थान के 14 जिलों से 350 से अधिक योग शिक्षकों ने भाग लिया। जोधपुर जिले मे 10 सदस्यों की टेलीमेडिशन के लिए टीम बनाई है जो निशुल्क परामर्श देगी।

ये हैं टीम के सदस्य

1-डॉ.गोपालचन्द गांधी-9414151708
2.- करनाराम चौधरी-9983555086
3- हुकमाराम राव-9828226080
4- लालचन्द सिन्धी-9414135238
5- प्रमोद कुमार माचरा-9214169040
6- भगवान राम परिहार-9414462720
7-श्याम विश्नोई.-7877303797
8- कैलाश टाक-9928060239
9- विनोद कुमार पारीक-9001792915
10- सुजाता शर्मा-9829797397
11- विपीन व्यास-9783140243