जोधपुर, अंतर्रष्ट्रिय हिन्दू परिषद्, इंडिया हेल्थ लाइन एवं 6 एचक्यू पार्क सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कुड़ी भगतासनी सेक्टर 6 स्थित पार्क में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत मीडिया प्रभारी पंकज जांगिड़ ने बताया कि केंसर विशेषज्ञ डॉ. अशोक कलवार की अध्यक्षता, अहिप क्षेत्रीय कार्याध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, अहिप प्रांत कोषाध्यक्ष लोकेश टाक, कुड़ी सरपंच चंद्रलाल खावा, उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा और पार्क सेवा समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों की मेजबानी में आयोजित जांच शिविर में 206 लभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में डॉ. राकेश महला, डॉ. गोविन्द गुप्ता एवं डॉ. राकेश शर्मा द्वारा महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। शिविर संयोजक शंकरलाल जांगिड़ ने बताया की कुशल तकनिशियनों व जापानी मशीनों के माध्यम से शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रूप एवं सीबीसी कम्प्लीट ब्लड काउंट इत्यादि जांचे करके हाथों हाथ रिपोर्ट दी गई।
इंडिया हेल्थ लाइन के क्षेत्रीय संयोजक अशोक रायज़ादा ने बताया की रक्तदान शिविर में युवा टीम द्वारा 38 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें पारस ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया। पारस ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं को केरी बेग और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। डॉ.अशोक कलवार द्वारा स्वास्थ्य, रसोई, पेस्टीसाइड के खाद्यानो के उपयोग से दुष्प्रभाव एवं सनातन परम्पराओं का उल्लेख करते हुए भारतीय वैदिक संस्कृति पर आधारित हमारी जीवन पद्धति का महत्व समझाया। वैश्विक महामारी के दौरान भारतियों की उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते अनुपातिक रूप से बहुत कम जनहानि होना एवं जल्द स्वस्थ होना आदि विषयों पर प्रकाश डाला।
राम मंदिर हेतु यथा सामर्थ्य स्वैच्छिक योगदान का आग्रह करते हुए डॉ. कलवार ने बताया कि ये हम सब का सोभाग्य है की सदियों के संघर्ष के उपरांत हम अपने सामने भव्य राम मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहे हैं।
डॉ. राकेश महला ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए इस तरह के पुनीत कार्यों के आयोजन, इसकी आवश्यकता, जनचेतना के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. राकेश शर्मा ने बताया की हम भावी पीढ़ी से तभी आशा कर सकते हैं जब हम स्वयं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। डॉ. गोविन्द गुप्ता ने मंच संचालन करते हुए सहयोगी रवी, संदीप, धर्मेन्द्र, सुनील, गोरव, नंदलाल सहित सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। शिविर में डॉ. कुसुम गुप्ता, डॉ. आरती रायज़ादा, अलका कजोतिया, अनीता कजोतिया ने ब्लड प्रेशर एवं बीएमआई जाँच मैं सहयोग दिया।
इस आयोजन में पार्क सेवा समिति के संरक्षक भंवरलाल चौधरी, उपसंरक्षक प्रकाश दाधिच, सचिव डॉ. राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष किशन गौड़, कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम माहेश्वरी, टीके गांगुली, ओम चारण और पं. जितेंद्र श्रीमाली आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस दौरान सभी को मास्क वितरित किए गए और शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया, जिसमें देवेंद्र, भागीरथ राजपुरोहित, अजय थानवी एवं हेमन्त शर्मा ने सहयोग दिया।