निःशुल्क नेत्र एवं दंत जांच चिकित्सा शिविर संपन्न

416 रोगियों को दिया परामर्श

जोधपुर, सरगरा समाज युवा जागृति विकास संस्था लूणी द्वारा रविवार को निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच चिकित्सा शिविर नंदवान गांव में आयोजित किया गया। शिविर मे 416 रोगियों को परामर्श दिया गया। संस्था अध्यक्ष हनुमान गुड़ा ने बताया कि सरगरा समाज राजाबलि मंदिर में सरगरा समाज युवाजागृति विकास संस्था लूणी द्वारा द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,आंखों का परामर्श,दंत चिकित्सा शिविर का औपचारिक शुभारंभ रूपदास महाराज ने किया।

शिविर में नेत्र चिकित्सक डाॅ.मनीष पांडे व दंत चिकित्सक डाॅ. यश गोधा द्वारा दंत व नेत्र रोगियों सहित दांत में गड्डे,काला पानी,नासूर फोड़ा,इंफेक्शन,टेड़ापन, दांत दर्द का इलाज एवं निःशुल्क दवा, चश्मा वितरण किया गया। पर्सनल वैलनेस कोच बीजाराम भन्दरा ने आहार व व्यायाम के साथ स्वस्थ्य रहने के तरीके व खान-पान के तरीके बताए। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.ऐश्वर्या सागर ने युवाओं को बीमारियों से निजात दिलाने वाले व्यायाम के तरीके बताए।

निःशुल्क नेत्र एवं दंत जांच चिकित्सा शिविर संपन्न

डॉ.जेएस राय जनरल फिजिशियन ने परामर्श दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष हनुमान गुड़ा, सचिव पाबूराम सरगरा, कोषाध्यक्ष दिनेश मारू,उदाराम,सतलाना बीजा राम,स्वरूप भीमाराम लूणी,उपाध्यक्ष पप्पाराम फिंच,पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सागर,मनोनीत पार्षद सुरेश सागर, सिमरथराम रोहिचा, रूपेश परमार,महेंद्र मारू संस्थापक, जीया राम, राकेश सालावास,प्रेम, दौलत राम,वार्ड पंच भलाराम, प्यारेलाल, राकेश रोशन,देवकिशन,सुनील, एडवोकेट राज हरियाल, दिलखुश, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews