बाड़मेर, ज़िला कलेक्ट्रेट में सुखाराम विशनोई मंत्री राजस्थान सरकार, मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर, महेन्द्र चोधरी जिला प्रमुख, दिलीप माली अध्यक्ष नगर परिषद, चेनाराम माली ग्राविस कॉर्डिनेटर ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 500 किट चोहटन क्षेत्र, 400 किट बाड़मेर क्षेत्र में ग्राविस द्वारा एवं 200 किट, धारा संस्थान द्वारा वितरित किये जायेंगे। अभी तक ग्राविस द्वारा बाड़मेर जिले में हेलपेज, एपीएफ, वीएचएफ एवं जुड़ाव फाउंडेशन के सहयोग से करीब 2500 गरीब, वृद्ध जनो, दिव्यांगजनो को राहत सामग्री के साथ 1100 रुपये नकद राशि भी प्रदान की गई है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह कोविड-19 सहायता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर श्रीकान्त भारद्वाज, राजी, दिपाराम, कमेटी अध्यक्ष गिरधारी राम, सोनाराम कॉर्डिनेटर धारा संस्थान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़े- सीएम ने जेडीए के विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं का किया लाइव शिलान्यास व लोकार्पण