सोलर प्लांट के नाम पर 1.14 लाख की ठगी
जोधपुर,शहर के सुभाष नगर पाल रोड पर रहने वाले रिटायर्ड बैेंककर्मी से सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 1.14 लाख की ठगी कर ली गई। आरोपी देवनगर पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ चल रही है।
देवनगर पुलिस ने बताया कि सुभाष नगर पाल रोड निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी मेमाराराम पुत्र हरिराम चौधरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सोलर प्लांट लगाने के लिए वे बोंबे सोलर एण्ड विंड पावर के संचालक धर्मेद्र पंवार से मिले थे।
ये भी पढ़ें- रेलवे की नई जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना
27 जुलाई 21 को सोलर प्लांट लगाने के लिए 1 लाख 14 हजार 360 रूपए का चेक दिया गया। मगर आज तक सोलर प्लांट लगाकर नहीं दिया गया। आरोपी धर्मेंद्र पंवार को देवनगर पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिससे पड़ताल चल रही है।
घर के अंदर से जीप चोरी
झंवर पुलिस थाने में दइपड़ा खिंचियान निवासी उमाराम पुत्र खंगारराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गांव में उसके भाई के घर के अंदर खड़ी जीप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews