कोविड-19 ग्रस्त मरीजों की दवाई, भोजन, अन्तिम संस्कार से लेकर मोक्ष तक की व्यवस्था
जोधपुर, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चपेट में आने के कारण ऐसे कठिन समय में सभी लोग लाॅकडाउन जन अनुशासन कर्फ्यू के कारण से अपने घरो में हैं। आम जन को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के उदेश्य से हिन्दू सेवा मण्डल के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत के नेतृत्व में चौदह सेवाओं के माध्यम से निरन्तर अपनी सेवाएं जारी रखे हुए है। इस सेवा कार्य में प्रधानमंत्री कैलाश जाजू, संस्कार मंत्री राकेश गौड़, स्वयंसेवक मंत्री ताराचंद शर्मा, अर्थ मंत्री गोरीशंकर गाॅधी, कोठाराध्यक्ष गोविन्द सिंह राठौड, नरेन्द्र गहलोत, बीरमदेव आचार्य, पुखराज टाक अपनी समर्पित सेवाएं दे रहे हैं।
भोजन पैकेट वितरण
जोधपुर में नगर निगम क्षेत्र में कोविड- 19 ग्रस्त मरीज के एवं उनके परिजानों,आम मजदूर, गरीब परिवारों के लिए घण्टाघर में सुबह एवं सायं, महात्मागाॅधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रतिदिन भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
ओक्सोमीटर
कोविड-19 ग्रस्त मरीज मण्डल कार्यालय से धरोहर राशि जमा करवा कर ऑक्सीमीटर प्राप्त कर सकते हैं। मरीज के स्वथ्य होने पर पुनः मण्डल कार्यालय में जमा करवाना होगा और धरोहर राशी लोटा दी जाएगी।
दवाईयों का किट
कोविड-ग्रस्त मरीज के लिए दवाईयों का पैकेट की व्यवस्था की गई है कोई भी मरीज एवं परिवार जन मण्डल कार्यालय से दवाईयों का किट निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
एन-95 मास्क
कोविड-19 के फ्रंटलाईन कार्यकर्ता, मरीज, मरीज के परिजन, अन्तिम संस्कार में भाग लेने वाले लोग निःशुल्क एन-95 मास्क प्राप्त कर सकते हैं। बीएलओ, एएनएम,आशा सहयोगीनी को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
सेनेट्राईज बोटल
कोविड-19 में कार्य करने वाले फ्रंटलाईन कार्यकर्ता, मरीज, मरीज के परिजन अन्तिम संस्कार में भाग लेने वाले लोग सेनेट्राईज बोटल प्राप्त कर सकते है। बीएलओ, एएनएम, आशा सहयोगीनी को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- गहलोत जी, व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दोगे तो “वैक्सीन पॉलिटिक्स” की जरूरत नहीं पड़ेगी : शेखावत
शव किट
कोविड-19 के कारण से किसी भी व्यक्ति की घर पर मृत्यु हो जाति है तो उस मृतक के शव को छुना नही चाहिए उस मृतक के शव को शव किट में पैक करना चाहिए इस हेतु निःशुल्क शव किट की व्यवस्था की गई है।
पीपीई किट
कोविड-19 के कारण से घर में हुई मृत्यु के अन्तिम संस्कार किया में भाग लेने हेतु परिजन के लिए निःशुल्क पीपीई किट की व्यवस्था की गई है।
सोडियम हाईपोक्लोराईड स्प्रे – जोधपुर में कहीं पर भी सोडियम हाईपोक्लोईड स्प्रे की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
निःशुल्क अन्तिम संस्कार
हिन्दू सेवा मण्डल के सिवांची गेट स्वर्गाश्रम पर किसी भी मृतक का अन्तिम संस्कार किया जाता है, तो वहां पर लकड़ियों एवं अन्तिम संस्कार की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
मृतक की अस्थियों को सुरक्षित रखना
कोविड-19 से ग्रस्त मरीज की अस्थियों को सिवांची गेट स्वर्गाश्रम पर रखने की सुविधा निःशुल्क रखी गई है।
अन्तिम संस्कार सामग्री
गरीब परिवार एवं मजदूर वर्ग कोविड-19 फ्रंटलाईन वर्ककर की यदि किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर अन्तिम संस्कार सामग्री की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार – सिवांची गेट स्वर्गाश्रम पर लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार किया जा रहा है।
रामरथ की व्यवस्था –
जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में सामन्य मृतक के शव को मोक्षधाम पहुचाने के लिए रामरथ की व्यवस्था की गई है।
अस्थियों का गंगा में विशर्जन
किसी भी परिवार में मृत्यु हो गई हो वह अस्थियों को हरिद्वार गंगा में विसर्जन हेतु नही ले जा सकता उन सभी अस्थियों को मोक्ष हेतु गंगा में विसर्जन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
उचित मूल्य पर अन्तिम संस्कार सामग्री
हिन्दू सेवा मण्डल घण्टाघर पर मृतकों के अन्तिम संस्कार सामग्री की उचित मूल्य पर व्यवस्था है।
हिन्दू सेवा मण्डल के सेवा कार्य का कन्ट्रोल रूम
सेवा प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं विष्णुचन्द्र प्रजापत 9829160919, कैलाश जाजू, 9414912796,राकेश गौड़ 7413978875, ताराचंद शर्मा 982818431 कार्यालय 9414125123, 0291 2621540, स्वर्गाश्रम 9414118123।