दुकान से हजारों के कपड़े चुराने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

जोधपुर,दुकान से हजारों के कपड़े चुराने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। शहर के प्रतापनगर श्मशान रोड पर रविवार को दिन में एक कपड़े की दुकान से शूट चुराने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। दुकानदार की तरफ से इस बारे में प्रतापनगर सदर थाने में शूट चोरी का केस दर्ज कराया गया था। पकड़ी गई महिलाओं से शूट बरामद किए गए हैं।
प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि श्मशान रोड हाथी नहर के पास में रहने वाले फइम पुत्र सगीर अहमद की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था।

ये भी पढ़ें- रोडवेज महिला कार्मिकों से मारपीट, राजकार्य में डाली बाधा

रविवार को उसकी दुकान पर तीन चार महिलाएं कपड़े खरीद के बहाने आई और काफी सारे शूट चोरी कर ले गई। कपड़े चुराने की घटना सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ करते हुए चार महिलाओं प्रतापनगर नट बस्ती मसूरिया की रहने वाली मौसमी, रइसा,भगवती एवं वाहिदा नट को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी के शूट आदि बरामद कर लिए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews