दुपहिया वाहन चोरी के चार प्रकरण दर्ज
जोधपुर, शहर में सक्रिय वाहन चोर अब चौपहिया वाहनों को निशाना बनाने लगे है। एक ही रात में बोलेरो और कार को चुरा ले गए। जबकि अलग अलग स्थानों से चार बाइक भी पार हो गई। चोरी हुए चौपहिया वाहनों का पता नहीं चला है। बासनी पुलिस ने बताया कि जैसलमेर जिले के पोकरण थानान्तर्गत गोमट का रहने वाला इलमदीन पुत्र हाजी खां एम्स अस्पताल में अपने रिश्तेदार की तिमारदारी के लिए आया हुआ था।
रात को उसने अपनी बोलेरो एम्स अस्पताल परिसर में खड़ा किया था। मगर बाद में यह बोलेरो चोरी हो गई। इस बारे में इलमदीन ने बासनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दी। जबकि शास्त्रीनगर ए सेक्टर में रहने वाले सुरेश पुत्र गुरमुख सिंधी ने पुलिस को बताया कि उसकी कार रात को घर के बाहर खड़ी थी। मगर सुबह उठने पर वह नहीं मिली। दोनों ही गाडिय़ां का फिलहाल पता नहीं चला है।
दुपहिया वाहन चोरी
खेजड़लीकलां लूणी निवासी ओमप्रकाश पुत्र आदूराम विश्रोई ने शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक मथुरादास माथुर अस्पताल से चोरी हो गई। इसी तरह बासनी पुलिस के अनुसार बाड़मेर के अराबा कल्याणपुर निवासी मूलसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपुरोहित की बाइक एम्स अस्पताल के गेट संख्या 3 की पार्किंग से अज्ञात चोर ले गया।
इधर देवनगर पुलिस ने बताया कि राजबाग सूरसागर निवासी ओमप्रकाश पुत्र नेमीचंद अपनी बाइक लेकर एनएस गार्डन आया था। जहां बाहर खड़ी उसकी बाइक पार हो गई। जबकि उम्मेद चौक आसमानी पोल निवासी भूपेंद्र सिंह की बाइक घर के बाहर से चोरी हुई। सदर कोतवाली थाने में उसने रिपोर्ट दी।
ये भी पढें – पर्यूषण शब्द की व्याख्या
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews