Doordrishti News Logo

चार दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चार दुपहिया वाहन चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से चार दुपहिया वाहन चोरी हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने गाड़ी चोरी के प्रकरण दर्ज किए।
शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार पृथ्वीपुरा रसाला रोड निवासी राजेश पुत्र भंवरलाल सोलंकी ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को वह रावण का चबूतरा मैदान आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

निर्माणाधीन भवन से विद्युत तार चोरी

इसी तरह चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में पृथ्वीराज नगर झालामंड निवासी अंकुल चौधरी पुत्र भानाराम ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी को वह रिद्धि सिद्धि कॉरपोरेशन आया था शो रूम के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में शेरगढ़ के देवराजगढ़ निवासी देवाराम पुत्र नखताराम ने पुलिस को बताया कि जेडीए आफिस के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। सरदारपुरा पुलिस के अनुसार एयरफोर्स एरिया क्षेत्र में रहने वाले अन्नय प्रताप सिंह पुत्र लोकेश सिंह ने रिपोर्ट दी। वह सरदारपुरा ए रोड आया था जहां से उसकी मोपेड चोरी हो गई।