जमीन धोखाधड़ी केस में चार सगे भाई गिरफ्तार

उम्मेद अस्पताल की सेवानिवृत अधीक्षक के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर आरोपियों ने बहन के नाम करवाया

जोधपुर, शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के एक प्रकरण में चार सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। चारों को गिरफ्तारी के बाद आज अदालत में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
उदयमंदिर पुलिस थाने के एएसआई बींजाराम ने बताया कि उम्मेद अस्पताल की सेवानिवृत अधीक्षक चंद्रा के. सिंघल का एक प्लॉट सरस्वती नगर ए में वर्ष 1982 में यूआईटी से खरीद किया गया था। इस प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री और दस्तावेजों के साथ ही फर्जी पट्टा भी बनवा लिया गया।

इसमें जाजीवाल विश्नोईयान बनाड़ के स्व. जीयाराम विश्रोई के चार पुत्रों भागीरथ विश्रोई, रामाकिशन, पुखराज एवं सत्ताराम को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने षडयंत्रपूर्वक अपने पिता के नाम का गलत फायदा उठाया और बाद में प्लॉट को अपनी बहन के नाम पर करवा दिया। रजिस्ट्री कार्यालय पर जाकर इसका फर्जी पट्टा तक बनवा लिया गया। जबकि जांच में सामने आया कि स्व. जीयाराम विश्रोई का कहीं भी जेडीए या निगम में नाम दर्ज नहीं है। तब पड़ताल के बाद चारों सगे भाई को जमीन धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की  एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews