चार स्थाई वारंटों का निस्तारण, आबकारी के दो प्रकरण दर्ज
जोधपुर,चार स्थाई वारंटों का निस्तारण,आबकारी के दो प्रकरण दर्ज। शहर की सूरसागर पुलिस ने स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुए चार लोगों को पकड़ा। दो आबकारी प्रकरण दर्ज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – बीएसएफ विश्व का सबसे बड़ा बॉर्डर गार्डिग फोर्स-शेखावत
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि लम्बे समय से फरार स्थायी सुमन पत्नी रामेश्वर निवासी रूपावतों का बास सूरसागर,दीपक सोंलकी पुत्र विक्रम सिंह निवासी डुंगरिया महादेव मन्दिर के पास जालिया बेरा सूरसागर,विकास पुत्र ताराचंद निवासी भूरटिया,महेश शर्मा पुत्र फूसाराम सुथार निवासी मकान रामदेव कॉलोनी चांदपोल सूरसागर को गिरफ्तार कर निस्तारण किया गया।
खरबूजा बावड़ी सूरसागर के पास अवैध देशी शराब के पव्वे बेचते हुए मावडिय़ों की घाटी निवासी शिवलाल पुत्र बींजाराम भील को गिरफ्तार कर 30 प्लास्टिक के पव्वे बरामद किए गए। इसी तरह रावटी कच्ची बस्ती में रावटी रॉयल्टी नाका निवासी शैतान सिंह पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार किया गया।