क्रिकेट पर सट्टा लगाते चार लोग गिरफ्तार
- लेपटॉप,मोबाइल सहित हिसाब किताब की डायरियां मिली
- भारत-श्रीलंका और अन्य मैचों पर लगाया जा रहा था सट्टा
- करोड़ों का सट्टा लगने का संदेह
- नगदी नहीं मिली
जोधपुर,क्रिकेट पर सट्टा लगाते चार लोग गिरफ्तार। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की स्पेशल टीम व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मकान पर देर रात रेड दी। मकान में चार लोग क्रिकेट पर सट्टा लगाते पकड़े गए। बुकी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौका स्थल से 1 लेपटॉप, 2 टेबलेट फोन,30 मोबाइल,सट्टे के हिसाब की 7 डायरी,7 बेसिक लैंड लाइन फोन को बरामद किया है। पुलिस को मौकास्थल से नगदी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें – बच्चों से भरी बालवाहिनी पर गिरा नीम का पेड़, जनहानि नही
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि रात को डीएसटी टीम प्रभारी एसआई मनोज कुमार को मुखबिरी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के 20 सेक्टर ई में एक मकान में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस की टीमों को गठन करते हुए वहां 20-ई में रेड दी गई। पुलिस ने वहां से 1 लेपटॉप,2 टैब,30 मोबाईल,सट्टे के हिसाब की 7 डायरी ,7 बेसिक लैंडलाइन फोन को जब्त किया है।
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इसमें बुकी रामकिशोर लोहिया के साथ पुरुषोत्तम,शांतिलाल,आसुतोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में सीएचबी थाने के एएसआई अनिल कुमार,धनाराम, हैड कांस्टेबल प्रहलाद मीणा आदि शामिल थे।