मंगलवार को चार मुमुक्षु ग्रहण करेंगे दीक्षा।

मंगलवार को चार मुमुक्षु ग्रहण करेंगे दीक्षा

जोधपुर, मंगलवार को चार मुमुक्षु ग्रहण करेंगे दीक्षा। व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक रत्न संघ नायक आचार्य हीराचंद्र भावी आचार्य महेंद्र मुनी के पावन सानिध्य में सूर्यनगरी में चार मुमुक्षु भाई बहन कन, नेहा जैन,खुशी चौपड़ा,रिद्धि बाफना की भव्य जैन भागवती दीक्षा आयोजित होने जा रही है। सभी मुमुक्षु संसार की असारता को समझते हुए,संयम महिमा को जानते हुए अपने आप को इस संयम मार्ग पर अग्रसर कर रहे हैं।अपने परिवार व सांसारिक सुख और वैभव को छोड़कर भगवान महावीर के बताए हुए मोक्ष मार्ग,संयम मार्ग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सोमवार को हनवंत गार्डन के प्रांगण में दीक्षार्थियों का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जैन रत्न युवक परिषद जोधपुर के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे मुमुक्षु के घर शिव शक्ति नगर गली नंबर 4 से बग्गी पर सवार चारों मुमुक्षुओं का बैंड बाजा,जैन भजन मंडली के साथ भव्य वरघोड़ा प्रारंभ हुआ और शक्ति नगर लक्ष्मी नगर होते हुए हनवंत गार्डन के प्रांगण में पहुंचा। जहां भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुमुक्षु भाई बहिनों एवं उनके वीर परिवार का अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने की।

संघ संरक्षक मंडल के संयोजक मोफतराज मोहनोत ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी मुमुक्षुओं का अभिनंदन और उनके पारिवारिक सदस्यों का स्वागत अभिनंदन मंचासीन अतिथि एवं संघ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। संचालन कमलेश मेहता और गजेंद्र चौपड़ा ने किया। मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि मंगलवार 16 जनवरी को आचार्य भगवंत के मुखारविंद से इन चारों मुमुक्षुओं को जैन भगवती दीक्षा प्रदान की जाएगी। इस भव्य दीक्षा प्रसंग के अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री धनपत सा सेठिया,श्राविका मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका दूधेड़िया, श्राविका मंडल की राष्ट्रीय महामंत्री श्वेता कर्णावट,युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक लोढ़ा,मारवाड़ क्षेत्रीय प्रधान अमरचंद चौधरी,जोधपुर संघ के अध्यक्ष सुभाष गुंदेचा मंत्री,नवरत्न गिड़िया एवं दीक्षा समिति के मंत्री महावीर मकाना,संयुक्त महामंत्री प्रकाश सालेचा,दीक्षा व्यवस्था संयोजक राजेश कर्णावट,जोधपुर श्राविका संघ की अध्यक्ष सुमन सिंघवी,महावीर कोठारी अशोक मेहता अनिल पारख,मनीष लोढ़ा,जितेंद्र लोढ़ा,महेंद्र सुराणा,नरेंद्र बाफना और वीर परिवार के सदस्य एवं सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं सहित संघ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।