विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी,केस दर्ज
जोधपुर,अलगअलग स्थानों से हुई चार बाइक चोरी,केस दर्ज। शहर में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से चार गाडिय़ों को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए।
यह भी पढ़ें – सफलता के लिए अर्जुन समान एकाग्रता और द्रोणाचार्य जैसा मार्गदर्शन जरूरी-राजपुरोहित
बनाड़ पुलिस ने बताया कि अशोक कॉलोनी मगरा पूंजला हाल रमजान का हत्था लक्ष्मण नगर निवासी भोमराज पुत्र आशाराम खत्री ने रिपोर्ट दी कि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को कोई चुरा ले गया।
इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में बद्री पान की गली सरदारपुरा निवासी शुभम पुत्र भवानीलाल प्रजापत ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
जबकि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड 18 सेक्टर निवासी अक्षय चौधरी पुत्र भोपालराम चौधरी ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।
इधर शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार मथानिया के सोहन नगर बिंजवाडिय़ा निवासी राकेश भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह एमडीएम अस्पताल आया था। जहां से कोई उसकी बाइक को चुरा ले गया।