जोधपुर, शहर पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर तीन तलवारें एवं एक चाकू बरामद किया है। उदयमंदिर थाने के एएसआई बींजाराम ने पब्लिक पार्क के अन्दर प्याऊ के पास विद्या नगर महामंदिर निवासी ओमप्रकाश पुत्र कंवराराम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार तलवार जब्त की। थाने के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र ने रेलवे स्टेशन रोड़ पर धारदार चाकू लेकर घूम रहे बीजेएस कॉलोनी निवासी वसीम खान पुत्र जमाल खान को गिरफ्तार किया। इधर कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई रामनारायण ने सेन्ट्रल पार्क के पास धारदार तलवार लेकर आमजन में दहशत फैला रहे पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर तलवार जब्त की। जबकि देवनगर थाने के एएसआई मनोज कुमार ने राजीव गांधी कॉलोनी में धारदार तलवार लेकर घूम रहे युवराज उर्फ राज को गिरफ्तार किया।