डीजे बजाने पर रोकने पर पुलिस पर पथराव के चार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के बनाड़ रोड स्थित खोखरिया सांसी बस्ती में पुलिस पर पथराव के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मेेंं 11 मई को मामला दर्ज हुआ था। जब पुलिस टीम वहां पर डीजे बंद करवाने गई थी। तब आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर नुकसान पहुंचाया था।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि गत 11 मई को खोखरिया सांसी बस्ती में रात में बंदौली पर डीजे बजने की सूचना मिली थी। तब पुलिस जाब्ता वहां पहुंचा था। पुलिस ने डीजे को जब्त कर थाने ले जाने लगी तो तीन चार लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस बारे में अब चार युवकों खोखरिया सांसियों की ढाणी निवासी अनिल सांसी, मुन्नाराम, प्रकाश एवं राकेश सांसी को गिरफ्तार किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews