लोहे के पाइप चुराने के चार आरोपी गिरफ्तार,सामान बरामद

चोरी का खुलासा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),लोहे के पाइप चुराने के चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद। लोहावट पुलिस ने पानी की पाइप चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए पाइप भी बरामद कर लिए हैं।

यह मामला नौ अक्टूबर को सामने आया था,जब डारा इंजीनियरिंग फलोदी के प्लानिंग इंजीनियर महेश ने लोहावट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मोरिया और चंपासर में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन से लोहे के पाइप चोरी हो गए थे। रिपोर्ट के आधार पर,लोहावट पुलिस थाने में पाइप चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

विशेष टीम का गठन 
मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की और तकनीकी जानकारी विकसित की। इस कार्रवाई के परिणाम स्वरूप,चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए पाइप बरामद कर लिए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नाडसर भोपालगढ़ निवासी मेहबूब,अरटिया खुर्द निवासी महीराम व अर्जुनराम और हिंगोली सुरेन्द्र के रूप में हुई है।