फर्जी नंबर प्लेट लगी फोरच्यूनर निकली चोरी की
जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने गत दिनों चार पांच वाहनों को जब्त किया था। गाड़ी फर्जी रजिस्ट्रेशन के आधार पर चल रही थी। इस पर बाद में पता लगा कि गाडिय़ां चोरी की हो सकती हैं। पहले गाडिय़ों को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया गया। अब जांच में सामने आया कि फोरच्यूनर गाड़ी चोरी की है। इस पर नामजद आरोपी के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि गत दिनों पुलिस ने फोरच्यूनर, गेटवे, इनोवा, बुलेट आदि गाडिय़ों को बरामद किया था। इनके नंबर आदि चेक करवाए गए। तब वे चोरी की निकली। पुलिस ने एक फोरच्यूनर के नंबर और चेसिस मिलान करवाया तो वह भी फर्जी होने के साथ चोरी की निकली। इस पर अब गोयतों की ढाणी बिसलपुर निवासी पुखराज विश्रोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वह हाथ नहीं लगा है। उसकी तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews