पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरकर घायल

कमर में आई गंभीर चोट

पिथौड़ागढ़(डीडीन्यूज),पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरकर घायल। इन दिनों उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर की यात्रा में लोग जा रहे हैं। शनिवार को दूसरे दल के यात्री तिब्बत के दारचिन में पहुंचे थे इस दल में पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी यात्रा में जा रही थी। वे घोड़े पर सवार थीं,चलते हुए घोड़े से गिर गईं और घायल हो गई।उनके कमर में चोट आई है।

ऐश्वर्या कॉलेज ऑटोनॉमस में गर्वनिंग बॉडी की पहली बैठक संपन्न

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर घायल हो गईं। उनकी कमर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें रेस्क्यू कर वापस भारत लाया जाएगा। धारचूला के नाभिढांग से उन्हें हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचाने की तैयारी पिथौरागढ़ प्रशासन ने पूरी कर ली है। ऐसे में अब वे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी नहीं कर सकेंगी।