मंदिर का सामान चुरा ले गया

जोधपुर, शहर के निकट देसूरिया विश्रोईयान में कोटवाल भोमियाजी मंदिर में चोरी हुई। गांव वालों ने इसमें पूर्व सरपंच पर मंदिर में चोरी का आरोप लगाते हुए करवड़ थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। घटना को लेकर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

करवड़ पुलिस थाने के एएसआई चंद्रकिशोर ने बताया कि देसूरिया विश्रोईयान निवासी प्रेमसिंह पुत्र पदम सिंंह की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गांव में कोटवाल भोमियाजी का मंदिर है। उसकी देखभाल पूर्व सरपंच छतरसिंह पुत्र तेज सिंह करता था। इसने मंदिर में रखा काफी सामान चुरा लिया। यह सामान गांवों की तरफ से मंदिर के लिए दिया गया था। जिसमें भेंटपात्र भी शामिल है। एएसआई चंद्र किशोर ने बताया कि घटना में मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। बताया गया कि पूर्व सरपंच छतर सिंह की तरफ से भी एक केस गांव वालों के खिलाफ दर्ज करवाया हुआ है।

ये भी पढें – हरियाली अमावस्या पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews