पूर्व कर्मचारी ने दुकान में फिर लगाई सेंध

  • 97 हजार की नगदी के साथ अन्य सामान चुराया
  • सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

जोधपुर(डीडीन्यूज),पूर्व कर्मचारी ने दुकान में फिर लगाई सेंध। दुकान में सेंधमारी कर दुकान से कीमती सामान और हजारों रुपए की नगदी चुरा ले जाने का मुकदमा दुकानदार ने सरदारपुरा थाने में दर्ज कराया।
थाने में दी रिपोर्ट में शास्त्रीनगर सेक्टर एच निवासी राजेश कांकरिया पुत्र सुमेरमल जैन ने पुलिस को बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र में स्थित उसकी दुकान में गत पांच सितम्बर की रात्रि के समय सेंधमारी कर अशोक चौधरी कीमती सामान चुरा ले गया।

आयुर्वेदिक दवाइयां भेजने के नाम पर ठगे 75 हजार रुपए

कांकरिया ने बताया कि उनकी प्रथम ए रोड पर एंग्रीकल्चर हाउस नाम से दुकान है,जहां से देर रात गोदाम में पूर्व में काम करने वाले कर्मचारी अशोक चौधरी ने 200 मीटर की केबल व उस पर रखी थैली में से 97 हजार 540 रुपए चुरा ले गया। चोरी की घटना के बाद व्यवसायी ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो उसमें पूर्व कर्मचारी अशोक चौधरी नजर आया है। ज्ञात रहे कि करीब एक वर्ष पूर्व भी इस कर्मचारी अशोक ने गोदाम से माल चुराया था, जिसकी सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने उसे पकड़ कर चोरी का माल भी बरामद किया था।