जिला स्पीडबाॅल संघ जोधपुर का गठन

जोधपुर,राजस्थान राज्य स्पीडबाॅल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्पीडबाॅल संघ जोधपुर का गठन आज रविवार को प्रात निर्वाचन अधिकारी किशन दान चारण प्राचार्य राउमावि गण्डेरों की ढाणी जोधपुर के निर्देशन में किया गया। जिला ओलंपिक संघ जोधपुर की ओर से पूनमसिंह शेखावत पर्यवेक्षक और राजस्थान राज्य स्पीडबाॅल एसोसिएशन की ओर से मेहराज बानो पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़,जालौर व राजसमन्द में स्थापित होंगे नए मेडिकल कॉलेज

नवगठित कार्यकारिणी में भभूताराम विश्नोई अध्यक्ष,भूराराम चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष हमाराम,परमेश्वर जाखड़,रामनिवास पटेल,सचिव विशन सिंह प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष भजनलाल बिश्नोई,संयुक्त सचिव विरमाराम गोदारा,सुरेश दान,अचला राम,अशोक विश्नोई, सदस्य चन्द्रसिंह, राज विश्नोई,अभिषेक सिंह,रविन्द्र गहलोत,जितेन्द्र,सराज खान,हीराराम मनोनीत हुए।

इसमें भभूताराम विश्नोई अध्यक्ष, भूराराम चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हमाराम उपाध्यक्ष,विशन सिंह सचिव, भजनलाल कोषाध्यक्ष,सुरेश दान संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए शेष पदाधिकारी एवं सदस्यों का मनोनयन हुआ। निर्वाचन अधिकारी किशनदान चारण ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की एवं नवगठित कार्यकारिणी स्पीडबाॅल खेल को नए आयाम देने को तत्पर रहने का संकल्प लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews