जोधपुर, भारतीय वन सेवा 2010 राजस्थान संवर्ग की अधिकारी अनिता ने शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) जोधपुर में प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण किया। आफरी निदेशक एमआर बालोच ने बताया कि अनिता प्रभागाध्यक्ष, सुविधा एवं सेवाएं तथा विस्तार प्रभाग का कार्यभार देखेंगी। उल्लेखनीय है कि अनिता ने इससे पूर्व डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, बीकानेर, जालोर आदि में जिला वन अधिकारी के रूप में कार्य करने के साथ वर्किंग प्लान अधिकारी, उदयपुर में भी कार्य किया है। उनकी प्रतिनियुक्ति भारत सरकार द्वारा भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के अधीन 4 वर्ष के लिए की गई है।