केसफोस कोयम्बटूर के वन अधिकारियों ने किया आफरी भ्रमण

जोधपुर,केसफोस कोयम्बटूर के 36 वन रेन्ज आफीसर प्रशिक्षार्थियों ने वीएस सेथिल कुमार के नेतृत्व में शुष्क वन अनुसंधान आफरी जोधपुर का भ्रमण कर वानिकी शोध की जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में आफरी निदेशक एमआर बालोच भावसे ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् देहरादून एवं आफरी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शुष्क एवं अर्द्धशुष्क क्षेत्र में वानिकी कार्यो के बारे में जानकारी दी।

केसफोस कोयम्बटूर के वन अधिकारियों ने किया आफरी भ्रमण

उन्होने आफरी द्वारा लूनी नदी पुनरूर्द्धार की डीपीआर एवं प्रस्तावित अरावली प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। डॉ तरूणकान्त वैज्ञानिक द्वारा आफरी की गतिविधियों एवं शोध परियोजनाओं पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। प्रशिक्षार्थियों को धानाराम, अनिल सिंह चौहान द्वारा विस्तार एवं निवर्चन केन्द्र का भ्रमण कराया गया। प्रभागाध्यक्ष विस्तार प्रभाग अनिता भावसे ने स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews