वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया रेलवे स्टाल का अवलोकन

जोधपुर,वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया रेलवे स्टाल का अवलोकन।राजस्थान सरकार के वन व पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने हस्तशिल्प उत्सव में रेलवे स्टाल का अवलोकन किया। शर्मा बुधवार को यहां रावण का चबूतरा मैदान पहुंचे तथा वहां आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के अटल केंद्रीय पंडाल में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा लगाई गई स्टाल का बारीकी से अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें – डोडा पोस्त तस्करी का ट्रक चालक 6 फरवरी तक पुलिस अभिरक्षा में

इस दौरान विधायक अतुल भंसाली व उत्सव की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने पंडाल में रखे जोधपुर रेलवे स्टेशन के मॉडल से स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे स्टाफ से जोधपुर मंडल पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews