सफलता के लिए अर्जुन समान एकाग्रता और द्रोणाचार्य जैसा मार्गदर्शन जरूरी-राजपुरोहित
राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन
जोधपुर,सफलता के लिए अर्जुन समान एकाग्रता और द्रोणाचार्य जैसा मार्गदर्शन जरूरी-राजपुरोहित 68वीं जिला स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण का आयोजन संयुक्त रूप से राउमावि मंडोर नं 2 और राउमावि चांचलवा के तत्वाधान में मार्क्समैन शूटिंग एकेडमी डिगाड़ी में किया गया।
यह भी पढ़ें – जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष में 5636540 राशि का अवार्ड पारित
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी जिला प्रमुख नागौर,वरुण धनाडिया अध्यक्ष जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन,अरविंद सिंह भाटी छात्रसंघ अध्यक्ष जेएन वीयू,कैप्टन डॉ.अशोक कुमार विभागाध्यक्ष सैन्य विज्ञान विभाग जेएनवीयू,विशिष्ट अतिथि शिवकुमार सोनी अध्यक्ष व्यापारी संघ सोचती गेट,विमला गट्टानी अध्यक्ष सत्यमेव सिटीजन सोसायटी,समाजसेवी प्रवीण मैढ,निलेश सोनी,रामगोपाल गहलोत,कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर ने की।
निर्णायक विरेंद्र सिंह गोटन ने बताया कि प्रतियोगिता में पिस्तौल,पीप साइट और ओपन साइट के 264 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जोधपुर शहर की प्रतियोगिता में मेहरप्रताप चांदावत,हिमांशी, कृष्णपाल,अल्सफा,हनुमान,राहुल, लावण्या,मेजर,रितिका,नरेंद्र स्वर्ण पदक विजेता,गिरिष्मा गहलोत, क्रिस्टी,प्रिंयमदा,सवाई,स्वरूप, भानुप्रताप,कृतिका,राहुल,संदीप, हर्षल रजत पदक विजेता,भूमिका, हर्षवर्धन,मानवर्धन,कार्तिक, गिरिराज,खुशी,हेमसिंह कांस्य पदक विजेता रहे।
जोधपुर ग्रामीण में धीरेंद्र,युद्धवान, आशीष,हिमांशी,रितिका,सुशील, दिव्या,प्रियम,फागुन,लक्षिता स्वर्ण पदक विजेता जोगराज खींची,नेहा, दिया,पीयूष,नित्या,श्रवण,प्रियंका, लक्ष्य,अविता,बबीता,अमन रजत पदक विजेता,दिलावर इंद्रोका, अरुणा,सुमन,मनीष,आकांक्षा, परीक्षित,जिया,उदयांशु,युवराज कांस्य पदक विजेता रहे।
जनरल चैंपियनशिप ट्रॉफी क्रमशः मयूर चोपासनी स्कूल और डीपीएस पाली रोड विजेता रही। अंत में प्रतियोगिता संयोजक सुभाष पंवार और छत्रपाल सिंह हमीरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करण सिंह बुचेटी,भूपेंद्र सिंह सांकड़ा,कमल सिंह कोटडा, कुलदीप सिंह शेखावत,लोकेंद्र सिंह सांवराद,विक्रम सिंह नरूका,सवाई सिंह मेरिया,भूपेंद्र सिंह इंद्रोका,प्रदीप सिंह भाटी,चंद्रपाल सिंह गोटन,विरेंद्र सिंह डाबड़ी सहित कई शारीरिक शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।