- नासवी ने “ब्रिंग देम बैक अभियान” के तहत दिया प्रशिक्षण
- 200 स्ट्रीट फूड वेंडर्स का तीसरा प्रशिक्षण कैंप आयोजित
- पीएम स्वनीधी ऋण कैंप भी लगाया
- वेंडर्स को ऐप्रैन, कैप, मास्क, हेड कवर, दस्ताना, सैनिटाइजर दिए
- कोविड 19 से बचाव और सुरक्षित रोजगार के लिए जागरूक किया गया
जोधपुर, नासवी द्वारा “ब्रिंग देम बैक अभियान” तहत 200 स्ट्रीट फूड वेंडर्स का तीसरा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन मंगलवार को शास्त्री सर्कल पर किया गया। इसके ही साथ पीएम स्वनीधी ऋण कैंप भी नगर निगम की तरफ से नासवी के सौजन्य से लगाया गया। ओमप्रकाश देवड़ा ने बताया कि
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अब तक लगभग 350 वेंडर्स को ऋण दिया गया है। इससे वेंडर्स अपना व्यवसाय पुनः शुरू कर सकेंगे। इस प्रोग्राम में जोधपुर नगर निगम दक्षिण के उपमहापौर किशन लढ्ढा मुख्य अतिथि, वार्ड 50 के पार्षद यौगेश व्यास व 51 के पार्षद नरेंद्र चंद्र जोशी के सानिध्य में नासवी ईसी मेम्बर्स ओमप्रकाश देवड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में स्ट्रीट फूड वेंडर्स को कोविड 19 से बचाव और सुरक्षित रोजगार के लिए जागरूक किया गया। नासवी द्वारा मशहूर सेफ रणवीर बरार के सहयोग से स्ट्रीट वेंडर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत
सभी स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स को हाइजिन किट जिसमें ऐप्रैन, कैप, मास्क, हेड कवर, दस्ताना सैनिटाइजर प्रशिक्षण के बाद नगर निगम दक्षिण उपमहापौर किशन लढ्ढा द्वारा दिया गया। जिससे जोधपुर शहर के स्ट्रीट फूड वेंडरों को लॉक डाउन के बाद पुनः रोजगारा आरम्भ करने में मदद मिलेगी। नासवी नॅशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया ने सेफ रणवीर बरार की मदद से एक सोसि़ल मिडिया कैपेन शुरू किया है जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स जिनका रोजगार बंद हो चुका था उनका रोजगार पुनः सुरक्षित तरीके से आरम्भ कराने के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा किट देकर मदद की जा रही है। कोरोना के कारण स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स का रोजगार अत्यंत ही दयनीय हो चुका था, लोग बाहर खाना खाने से डर रहे थे,
जिससे स्ट्रीट फूड वेंडर्स व्यवसाय पर बहुत बड़ा असर पड़ा। जिससे उनकी रोजीरोटी पर संकट आ गया। इन समस्या को देखते हुए नासवी ने खाद्य सुरक्षा तथा कोविड-19 बचाव पर आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ट्रेनिंग के माध्यम से स्वच्छता और सुरक्षित रोजगार आधारित नियमों को विकसित करने के बारे में बताया गया। 100 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उपयोग सभी स्ट्रीट वेंडर्स रोजगार के दौरान अपने स्टाल पर करेंगे। सोसल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम का प्रचार किया गया और ग्राहकों से भी आग्रह किया गया कि अब वे उनके स्टाल पर आकार पहले जैसा भोजन कर सकते हैं। जो सुरक्षा और कोविड महामारी के संक्रमण से बचाव के साथ दिया जा रहा है। वेंडर इस ट्रेनिंग के लिए नासवी के स्थानीय लीडर ओम प्रकाश देवड़ा ने मौजूद सभी वेंडर्स को शपथ भी दिलाई कि कोवीड 19 के संक्रमण ना फैले इसका पूरा धयान रखा जाएगा, जिसकी निगरानी चैकिंग भी समय समय पर निगम द्वारा की जाएगी। इसमें अनियमितता पाई जाने पर नगर निगम कार्यवाही व सहयोग करने को स्वतंत्र है। इस कार्यक्रम को संचालित करने में शास्त्री सर्कल सफाई निरीक्षक विरेन्द्र सिंह सोलंकी व उनके स्टाफ का सहयोग रहा।संचालन ओमप्रकाश देवड़ा ने व नासवी सदस्य शंकरलाल माखैचा, मो इरफान कुरैशी,भीम सिंह राजपुरोहित, मो सलीम,पुखसिंह राजपुरोहित, नेमीचंद परिहार जौधपुर फुड कोर्ट युनियन के हैंमत प्रजापत, पवन सैनी,जयैशकुमार, भानु प्रताप ट्रेनिंग प्रोग्राम में सम्मिलित हुए।