जोधपुर, राईका बाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर से सैनाचार्य अचलानंद गिरी के सानिध्य में कुंभ मेला हरिद्वार 2021 के लिए अन्न क्षेत्र के लिए खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना किया गया। इस अवसर पर जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के महापौर विनीता सेठ और कुंती देवड़ा, पूर्व पार्षद हीरालाल घेवड़ा, हेमंत घोष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रमुख,जसवंत सिंह कच्छावा, नरपत सिंह राजपुरोहित, गणपत सिंह राजपुरोहित, जसवंत सिंह इंदा, कुशाल सिंह, जगदीश भाटी, प्रेम तापू, आदि नागरिक उपस्थित थे। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि हरिद्वार में 2 से 28 अप्रैल 2021 तक अन्न क्षेत्र संत सेवा शिविर सैनाचार्य आश्रम, उदासीन अखाड़ा घाट के सामने खड़े हनुमान मंदिर, काली मंदिर व बैरागी कैंप के पास रखा गया है। उसके लिए आज खाद्य सामग्री रवाना की गई। भक्तों से यह निवेदन किया गया कि कोरोना की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाइड लाइंस का पालन करते हुए अपनी कोविड जांच करवा कर कुंभ मेले में आएं।
महाकुंभ मेला हरिद्वार 2021 क्षेत्र के लिए खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना

ByEditor in Chief- RS Thapa
Mar 31, 2021 ##एबीवीपी, ##जोधपुर, ##नगरनिगम, ##बाबा_रामदेव_मंदिर, ##महाकुंभ, ##महापौर, ##मेला, ##हरिद्वार, ##हलचल