बाल शोभा गृह के बच्चों को कराया भोजन
जोधपुर,बाल शोभा गृह के बच्चों को कराया भोजन। ‘टीम कोशिश एक मुस्कुराहट की’ संस्था जो लगातार समर्पण के भाव से सेवा कार्य कर रही है। उसी कड़ी में रविवार को चौपासनी स्थित बाल शोभा गृह में रहने वाले बच्चों के लिए शाम के भोजन की व्यवस्था की गई।
इसे भी पढ़ें – मरुस्थलीकरण व भूअवक्रमण को रोकने के लिए अंतरर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण
संस्था के जितेन्द्र सिंह बड़गुजर ने बताया कि दिनो दिन बढ़ती ठंड के मद्देनजर इस सड़क किनारे रहने वाले असहाय बच्चों और लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने हेतु गर्म कपड़ों,कम्बल की व्यवस्था का प्रयास किया गया।
जिसमें संस्था के सदस्य और सेवाभावी भामाशाह की ओर से 51 कम्बल सड़क किनारे रहने वाले परिवार को बांटे गए। संस्थान आगे भी असहाय लोगों को गर्म कंबल और कपड़े वितरित कर सहायता प्रदान करने का प्रयास जारी रखेगी।