जोधपुर, हिन्दू सेवा मण्डल द्वारा अक्षय पात्र के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के 50 से अधिक पैकेट का वितरण किया गया।
हिन्दू सेवा मण्डल के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत के नेत्तव में कोविड-19 के समय चैदह तरह की सेवाए प्रदान की गई थी जिस में प्रतिदिन महात्मा गाॅधी अस्पताल में 200, उम्मेद अस्पताल में 200, मथुरादास माथुर अस्पताल में 200, जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रो में 400 एवं घण्टाघर के प्रागण में प्रतिदिन सुबह 300 एवं सायं को 300 भोजन पैकेट का वितरण किया गया।

जरूरतमंदों बांटे भोजन पैकिट

चालीस दिन चले सेवा कार्य में 60000 से अधिक भौजन पैकेट का वितरण किया गया। बीएलओ, एएनएम, आशा सहयोगी सहीत फ्रंट लाईन वर्ककर को 25000 एन-95 मास्क, 4500 सेनेटाईज बोटल, पीपीई किट, शव किट, मेडिकल किट, ऑक्सीमीटर 250 से अधिक, खाद्य सामग्री के पैकेट सहीत विभिन्न प्रकार की चैदह सेवाए प्रदान की गई।

जरूरतमंदों बांटे भोजन पैकिट

हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा अक्षय पात्र फाउडेशन के सहयोग से गरीब परिवार, विधवा, परित्यागता, दिव्यांग,आदि जरूरतमंद परिवारों को जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार के आतिथ्य में अक्षय पात्र के मैनेजर अशोक पटेल, की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण किया गया।

Click image to more details👆

इस अवसर पर प्रधानमंत्री कैलाश जाजू, सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, संस्कार मंत्री राकैश गौड़, अर्थ मंत्री गौरीशंकर गाॅधी, स्वयं सेवक मंत्री ताराचंद शर्मा, नरेन्द्र गहलोत, गोविन्द सिंह राठौड, यतिन्द्र प्रजापत, सहित कई लोग उपस्थित थे।

>>> मंगलवार से 108 हनुमान चालीसा,‌ सुदरकांड पाठ से खुलेगा शनिधाम

Shop now.👆