- कई लोग लापता होने की आशंका
- भारी तबाही की आशंका
- रेणी गाँव मे फटा ग्लेशियर
- ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह
- मुख्य मंत्री रावत हुए रवाना
- सीएम पलपल पर नजर बनाए हुए हैं
- जलशक्ति मंत्री शेखावत ने की मुख्यमंत्री रावत से बातचीत
चमोली, उत्तराखंड के चमोली में रविवार को बड़ी प्राकृतिक आपदा घट गई। यहां के रैणी गांव के पास एक ग्लेशियर फट गया। ग्लेशियर के फटने से तेज गति से पानी बहने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया। पानी का वेग इतना तेज था कि सब कुछ बहा कर ले गया। इस घटना के बाद चमोली से लेकर हरिद्वार तक पूरी तरह अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पल-पल पर नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि चमोली के रिणी गांव में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकशान हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
एतिहात के तौर पर भागीरथी नही का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनंदा नदी के पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम व ऋषिकेश डैम को खाली करवा दिया गया है। एसडीआरएफ टीम एलर्ट है। उन्होंने किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नही देने और किसी तरह की अफवाह नही फैलाने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की गई है कि कोई भी पुराना वीडियो शेयर कर करें। स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए लिए गए हैं सभी धैर्य बनाए रखें। राहत की खबर यह है कि नंद प्रयाग से आगे अलक नंदा नदी का बहाव अब सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर अब भी सामान्य से एक मीटर ऊपर है। राज्य के मुख्य सचिव,आपदा सचिव,पुलिस अधिकारी एवं उनकी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। आपदा परिचालन केंद्र के संपर्क नम्बर भी जारी किए हैं 1070, 9557444486 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वहां पर रेस्क्यू कार्य जारी है। चमोली पुलिस ने भी ट्वीट कर बताया कि पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।
केंद्र की ओर से हर मदद का भरोसा दिया
नई दिल्ली, जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से मौजूदा हालात की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर प्रकार की मदद का भरोसा दिया। शेखावत ने कहा कि वो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।