जोधपुर, शहर के घंटाघर क्षेत्र में बुधवार की शाम को पांच साल का बालक रोता हुआ दुकानदार को दिखा। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो भेजने के साथ मोबाइल पर स्टेटस लगाया। कुछ देर बाद बच्चे के परिजन घंटाघर चौकी पहुंचे और उन्हें सौंप दिया गया। परिजन ने पुलिस का आभार भी जताया।
सदर कोतवाली थानाधिकारी हरिश सोलंकी ने बताया कि घंटाघर में एक पांच साल का बच्चा रोता हुआ दुकानदार को दिखा था। तब उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में जाब्ता भेजा गया। बच्चा अपने मां पिता नाम पता नहीं बता पा रहा था। तब उसकी फोटो को वाटसएप पर डालने के साथ जवानों ने स्टेटस पर भी भेजा। करीबन दो घंटे बाद उसके परिजन चौकी पर पहुंचे। यह बच्चा नई सडक़ स्थित एक ज्वैलरी शॉप के पीछे रहने वाला पांच साल का अदनाम पुत्र मोहम्मद फारूक था। बाद में मां पिता को यह बच्चा सौंप दिया गया।