दो घायलों का जोधपुर में टूटा दम, कार्रवाई कर शव सौंपे
जोधपुर, निकटवर्ती नागौर जिले के बुटाटी के पास में रविवार को एक पिकअप के पलटी खाने से पांच मजूदरों की दर्दनाक मौत हो गई। दो की घटनास्थल पर ही मौत हुई जबकि अन्य घायलों को जोधपुर रैफर करते वक्त बीच रास्ते में तीन ने दम तोड़ दिया। दो महिला मजदूरों की जोधपुर में मौत हुई है।
नागौर जिले की कुचेरा से पहुंची पुलिस ने आज सुबह एमडीएमएच में दो शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया।
नागौर जिले के कुचेरा पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल लालाराम ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा व आस पास के रहने वाले 20-25 मजदूरों से भरी एक पिकअप रविवार को बुटाटी की तरफ जा रही थी। तब पिकअप अचानक से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 18 मजदूर घायल हो गए। इनमें 13 मजदूरों को रात में जोधपुर रैफर किया गया। मगर एक महिला की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य को जोधपुर रैफर किया गया।
इसमें गंभीर रूप से घायल दो और मजदूरों की जोधपुर के एमडीएमएच में उपचार के बीच मौत हो गई इस सड़क़ हादसे में पांच मजदूरों की मौत हुई है। दस लोग सामान्य व पांच लोगों की हालत अभी गंभीर बनी है। दो शवों का जोधपुर में और तीन का नागौर के कुचेरा सीएचसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
यह भी पढ़ें –हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को जेल से लाई पुलिस