ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी
चार दिन से सूने पड़े मकान में चोरों ने लगाई सैंध
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी। शहर के राजीव गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें बढऩे लगी हैं। पिछले चार दिनों में तीन बड़ी नकबजनी की वारदातें हुई हैं। अब एक बार फिर शिक्षक कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान में सैंध लगाकर वहां से ढाई लाख की नगदी के साथ आभूषण चोरी कर लिए। इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर नागौरी बेरा मंडोर निवासी हनुमान सिंह पुत्र देवी सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी बेटी का ससुराल शिक्षक कॉलोनी गली नंबर 7 राजीव गांधी नगर इलाके में है। उसकी बेटी के ससुर 14 नवंबर से 18 नवंबर तक महाराष्ट्र गए हुए थे। बुधवार को सूचना मिली कि घर के ताले टूटे पड़े है।इस पर वह वहां पहुंचा।
केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन
चोरों ने घर में रखी अलमारी के ताले तोडक़र 2.50 लाख की नगदी, चार-पांच तोला सोना,20-25 तोला चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। पिछले तीन चार दिनों में राजीव गांधी नगर हलके में लगातार सूने मकानों में सैंध लग रही है।
