हाईकोर्ट गाड़ी चालक से सोने की चेन लूटने वाले पांच डकैत पकड़े

अभय कमाण्ड कंट्रोल सेंटर के सामने दिया था वारदात को अंजाम

जोधपुर,हाईकोर्ट गाड़ी चालक से सोने की चेन लूटने वाले पांच डकैत पकड़े। शहर के अभय कमाण्ड कंट्रोल सेंटर के सामने दो दिन पहले हाईकोर्ट में गाड़ी चालक से मारपीट कर दो तोला सोने की चेन लूटने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ डकैती प्रकरण दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें – भारत निर्वाचन आयोग ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

उदयमंदिर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि बनाड़ केंट स्टेशन के सामने रहने वाले दपपतसिंह पुत्र भगवत सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वह हाईकोर्ट नया परिसर में गाड़ी चलाता है। वह दो दिन पहले अपने घर से गाड़ी लेकर निकला था। यहां अभय कमाण्ड सेंटर के सामने गाड़ी खराब होने पर चेक करवा रहा था। तब पांच युवक अलग अलग बाइक पर आए और मारपीट करते हुए उसके गले में पहनी दो तोला सोने की चेन लूट कर ले गए। थानाधिकारी परिहार ने बताया कि इस बारे में डकैती का प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस ने जांच पड़ताल एवं सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए अब सदर बाजार स्थित बकरियों की गली निवासी इमरान उर्फ इमली पुत्र इमामुदीन,चमनपुरा गली नंबर 1 नई सडक़ निवासी मोहम्मद अखलाख पुत्र मोहम्मद फारूख,जवाहर खाना रोड निवासी आदिल पुत्र साकिर हुसैन, उदय मंदिर आसन निवासी सद्दाम उर्फ ढोलू पुत्र रशीद खां, मेड़ती गेट निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews