जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 39 हजार बरामद
जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला स्पेशल टीम पश्चिम एवं देवनगर पुलिस ने मसूरिया नट बस्ती में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर 39100 रूपए बरामद किए है।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि स्पेशल टीम के प्रभारी मनीष देव और देवनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मसूरिया नट बस्ती में जुआ खेल रहे पांच लोगों आखलिया के सामने प्रतापनगर निवासी इंसाफ अली, सिवांची गेट सिंधियों का बास निवासी हैदर खान, प्रतापनगर फेजा मस्जिद के पास रहने वाले जावेद खां, बापू कॉलोनी प्रतापनगर निवासी आसिफ अली और मसूरिया नट बस्ती के अनिल कुमार नट को गिरफ्तार कर इनके पास से 39100 रूपए जब्त किए। जुआ अधिनियम में केस बनाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews