सोमवार रात हिस्ट्रीशीटर पर किया था कातिलाना हमला
जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र नागौरी गेट राममोहल्ला रोड पर सोमवार की रात को एक हिस्ट्रीशीटर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। मामले में मंगलवार को नागौरी गेट पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मामले में हमलावर किर्ती नगर मंडोर निवासी आकाश पुत्र संपतराम पंवार, गांधीपुरा बीजेएस निवासी सुभाष पुत्र अमरचंद, सरगरा कॉलोनी, प्रतापनगर निवासी अजय पुत्र श्यामलाल सरगरा, हुडको क्वार्टर निवासी अविनाश पुत्र तेजपाल माली और मगरा पूंजला, मंडोर निवासी हिमांशु पुत्र चंद्रसिंह सांखला को गिरफ्तार किया गया।
मामले के अनुसार हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाह पर इन लोगों ने हमला कर दिया था। जिससे उसके सिर व पैर में गंभीर चोटें लगी। बेहोशी की हालत में उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पुलिस ने देर रात उसके बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान करते हुए तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाह और उसका एक साथी पृथ्वी सिंह रात को नागौरी गेट राममोहल्ला रोड से निकल रहे थे। तब पांच सात गाड़ीय़ों में सवार होकर हथियारों से लैस बदमाशों ने इन पर हमला बोल दिया था। बदमाशों ने लगिया, सरिया, डंंडों से किए गए हमले में राहुल कच्छावाह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस बारे में राहुल कच्छवाह की तरफ से मोंटू कंडारा गैंग के इन लोगों के खिलाफ हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया था। हमले में शामिल अब अन्य बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है। इसमें मोंटू कंडारा,लवली कंडारा, गलीया आदि की भी तलाश है।
ये भी पढें – डेंगू पीड़ित के लिए किया प्लेटलेट डोनेट
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews