तार चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,एक नाबालिग निरूद्ध
विद्युत लाइनों के 34 खंभों से तार काटे थे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तार चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध।शेरगढ़ थाना क्षेत्र में लंबे समय से हो रही बिजली तार चोरी की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिला पुलिस की विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तार चोरी करने वाली गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 3 से 5 जनवरी के बीच रायसर गांव में तीन अलग- अलग स्थानों से बिजली के तार चोरी हुए थे। चोरों ने ट्यूबवेल और ढाणियों को जाने वाली विद्युत लाइनों के 34 खंभों से तार काटे थे, जिससे विद्युत विभाग को करीब 4.30 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। इस संबंध में रायसर जीएसएस में कार्यरत एक कर्मचारी ने शेरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत के सुपरविजन में, सीओ राजेंद्र सिंह (बालेसर) के निर्देशन में, थानाधिकारी बुद्धाराम,डीएसटी प्रभारी श्रवण कुमार भंवरिया और साइबर टीम की एक संयुक्त टीम गठित की गई। साइबर टीम के हैड कांस्टेबल मोहनराम ने तकनीकी सूचनाएं एकत्र कर संदिग्धों का डेटा तैयार किया।
एक साल से फरार स्मैक तस्कर व हिस्ट्रीशीट गिरफ्तार
मोबाइल लोकेशन और मूवमेंट के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को ट्रेस किया और दबिश देकर पांच आरोपियों रायसर निवासी नारायणराम व शक्तिसिंह उर्फ चुतरसिंह,बावड़ी सेखाला निवासी स्वरूपसिंह,कुई जोधा निवासी नरपतराम और मथानिया हाल बालेसर निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया।
सूनसान इलाकों को चुनकर करते वारदातें
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात के समय सुनसान इलाकों को चुनते थे। वे रस्सी से बिजली लाइन खींचकर फॉल्ट पैदा करते थे और खंभों पर चढऩे के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करते थे। तार काटकर गठ्ठर बनाते थे और चोरी का माल कबाडिय़ों को बेच देते थे। मिले पैसों को आपस में बांटकर पार्टियां और ऐश-मौज करते थे।फिलहाल आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।
